खेलों से खिलाड़ियों का होता है चहुमुखी विकास – कलक्टर

0
309
-सीनियर स्टेट काल्विनशील्ड क्रिकेट  प्रतियोगिता का शुभारम्भ
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र सीनियर  स्टेट काल्विन शील्ड प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि विघुत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एम आर बिश्नोई बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने की। प्रतियोगिता का शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। उद्धाटन मैच हनुमानगढ़ व  चुरू के मध्य खेला गया। अतिथियों ने क्रिकेट मैच का खुब लुफ़्त उठाया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि उत्तर क्षेत्र की सीनियर स्टेट काल्विन शील्ड प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में 11 साल बाद हो रही है। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित होगी जिसमें 50 ओवर के 6 मैच आयोजित होगे। उक्त प्रतियोगिता में से चयनित दो टीमे सुपरलीग प्रतियोगिता में भाग लेगे। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में झंझनु, चुरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ की टीमे भाग ले रही है। तीन दिन में कुल 6 मैच होगे जो कि जिला क्रिकेट क्लब व एसकेडी विश्वविद्यालय क्रिकेट मैदान  में आयोजित होगे। धारणियां ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों को आश्वस्त किया कि अगर जिला प्रशासन व नगरपरिषद प्रशासन जिला क्रिकेट क्लब को एक क्रिकेट मैदान कि जगह उपलब्ध करवाता है तो भविष्य में काल्विनशील्ड से बड़ा सुपरलीग  टूनामेंट हनुमानगढ़ में करवाया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में होना सराहनीय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।