कल से शुरू होगी Snapdeal की बिग सेल, कई प्रोडक्ट पर 70% छूट

0
569

दिल्ली: जब मौका शादियों और नए साल के जश्न का हो तो ई-कॉमर्स कंपनियां कैसे पीछे रह सकती हैं। अपने ग्राहको के लिए बड़े डिस्काउंट के साथ Snapdeal दो दिवसीय सेल ‘वेलकम 2017’ लेकर आई है।  यह सेल 8 और 9 जनवरी जारी रहेगी।

स्नैपडील की इस सेल में कपड़ों, मोबाइल फोन्स, घरेलू उपकरणों और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा।

स्नैपडील ने अपने बयान में कहा- “कैश ऑन डिलिवरी की जगह कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों स्नैपडील गोल्ड सर्विस में अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें यूजर्स को शून्य शिपिंग चार्ज, फ्री एक्सप्रेस डिलिवरी, 14 दिन की अतिरिक्त रिटर्न पॉलीसी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ का विकल्प भी उपलब्ध है।”

सेल में इन स्मार्टफोन पर ऑफर मिलेगा:

  • रेडमी नोट 3: 11,999 रुपए में
  • सैमसंग जे2 प्रो (16 जीबी): 9,490 रुपए में
  • आईफोन 5एस (16 जीबी): 17,499 रुपए में
  • आईफोन 6एस (32 जीबी): 43,999 रुपए मे
  • आईफोन 7 (32 जीबी): 52,999 रुपए में
  • लेईको ले2 (32GB): 11,999 रुपए में
  • माइक्रोमैक्स स्पार्क 3: 3,899 रुपए में
  • मोटो जी टर्बो: 9,299 रुपए में
  • आईफोन 7 (32GB): 52,999 रुपए में
  • माइक्रोमैक्स कैनवास 5 (16GB): 7,499 रुपए में
  • यू यूफोरिया: 5,699 रुपए में
  • ओप्पो F1S (64GB): 18,990 रुपए में
  • यू यूरेका प्लस: 5,999 रुपए में