आबादी बढ़ने से वन क्षेत्रों में आई कमी, आमजन हो पर्यावरण के प्रति जागरूक

0
315
– ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा व भीम आर्मी का संयुक्त पौधारोपण कार्यक्रम
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा व भीम आर्मी हनुमानगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण के तहत गांव किशनपुरा दिखनादा में पौधारोपण अभियान के तहत वार्ड नंबर 5 में सरपंच तानाराम मेघवाल व भीम आर्मी के ग्रामीण अध्यक्ष उग्रीम प्रधान के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। बुधवार को गांव में 21 पौधे मय टी गार्ड लगाये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच तानाराम मेघवाल ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे जरूरी व जीवन के लिए अहम है। वनों को सुरक्षित-सवंद्धित बनाये रखने से ही प्रकृति संतुलित व मानवीय जीवन बेहतर बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ वन क्षेत्र में पेड़ों की कमी हो रही है। उन्होने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल करने का आह्वान किया। एडवोकेट प्रेमराज नायक ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब पौधारोपण के लिए लोग जागरूक होंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा और सभी को यह बात समझते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सार सम्भाल करनी चाहिए। इस मौके पर श्री राम जिनागल, एडवोकेट प्रेम राज नायक, जसकरण सिंह, वार्ड पंच मंजू चानण रॉयल, ओम प्रकाश, चेतराम, विनोद, राकेश, आजाद, सुभाष रॉयल, राजू वाल्मीकि, संजय चारण, सैनीराम सहारण, कालूराम नायक, रोशन लाल, अर्जुन राम ,नत्थू राम, रमेश लाल ,विनोद कुमार ,रामकुमार चारण ,रामप्रताप, रतनलाल, सुबे सिंह ,मैनपाल चांवरिया, राजू मेघवाल सहित भीम आर्मी के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।