लंबी जदोजहद के बाद 3 सितंबर से नौरंगदेसर-रावतसर वितरिका को मिलेगा पूरा पानी

0
629

– जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भाजपा प्रतिनिधिमण्डल की मुख्य अभियंता से हुई वार्ता
– इंदिरा गांधी नहर का रेगुलेशन भी बनाने की रखी मांग
हनुमानगढ़। 
नौरंगदेसर व रावतसर वितरिका में 3 सितंबर से पूरा पानी मिलेगा आज मंगलवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में हुई वार्ता में जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद कुमार मित्तल ने भाजपा प्रतिनिधिमण्डल को नौरंगदेसर व रावतसर वितरिका में 3 सितंबर से पूरा पानी चलाने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर के चौम्बर में हुई वार्ता में भाजपा प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री आदरणीय डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पीलीबंगा विधायक धर्मंेन्द्र मोची, जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर, नगीना बाई, जिला महामंत्री लेखराम जोशी, जुगल किशोर गौड़, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कड़वासरा, पवन श्रीवास्तव सहित अन्य किसान प्रतिनिधि शामिल थे। जिला कलक्टर डिडेल ने भाजपा नेताओं को वार्ता के लिए बुलावा भेजा। इस पर भाजपा नेताओ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। जिला कलक्टर ने वार्ता में मुख्य अभियंता को भी बुला लिया। वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि 3 सितंबर को रावतसर-नौरंगदेसर वितरिका को बंद हुए 25 दिन पूरे हो जाएंगे। इस दौरान साढ़े आठ दिन के तीन ग्रुप निकल चुके हैं। लोगों को पीने का पानी ही उपलब्ध नहीं हो रहा। उन्हें मजबूरन टेंकरों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। उनका कहना था कि हरीके से अब इंदिरा गांधी नहर में मात्र 2500 क्यूसेक पानी मिल रहा है। जबकि शेयर 6500 क्यूसेक का है। ऐसे हालात में रावतसर-नौरंगदेसर वितरिका चौथे नंबर पर है। कहीं फिर रावतसर-नौरंगदेसर वितरिका ना पिट जाए। वार्ता में मुख्य अभियंता ने भी स्वीकार किया कि हरीके से इंदिरा गांधी नहर में 6500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने का शेयर तय हुआ है लेकिन वर्तमान में मिल 2500 क्यूसेक रहा है। पानी काफी कम चल रहा है। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने यह बात रखी कि जब 6500 क्यूसेक शेयर निर्धारित है तो 2500 क्यूसेक पानी ही क्यों मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सूरतगढ़ ब्रांच चल रही है। गुरुवार को सूरतगढ़ ब्रांच बंद हो जाएगी। इसके बाद नौरंगदेसर-रावतसर वितरिका को पानी कैसे मिलेगा। इसके लिए विभाग सरकार स्तर पर बात कर पंजाब से पूरा पानी ले। उन्होंने दूसरी मांग रखी कि अब जबकि पौंग डैम में पानी का स्तर 1350 फीट के करीब पहुंच गया है तो इंदिरा गांधी नहर का रेगुलेशन बनाया जाए। इस पर मुख्य अभियंता का कहना था कि यह राजस्थान-पंजाब सरकार व बीबीएमबी तय करेगा। रेगुलेशन बनाना उनके बस की बात नहीं। इस पर जिला कलक्टर के हस्तक्षेप पर काफी जदोजहद के बाद आखिरकार मुख्य मांग को लेकर मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने भाजपा प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में नौरंगदेसर व रावतसर वितरिका में 3 सितंबर से तय 1100 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को मांग के सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल में नगर परिषद के पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।