सलवाटिया एवं तिलस्वां मैं सजी देशभक्ति गीतों की महफिल

0
261

संवाददाता भीलवाड़ा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो उदयपुर द्वारा भीलवाडा़ जिले के बिजोलिया एवं आस-पास के क्षेत्र में 26 अगस्त से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे पांच दिवसीय प्रचार अभियान का आज समापन हुआ।सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की प्रचार अभियान के पांचवे अंतिम दिन आज सोमवार को विभाग के पंजीकृत दल शारदा लोक कला मण्डल सीकर के कलाकारों द्वारा आजादी की 75 बर्षगाठ अमृत महोत्सव के अवसर पर सलवाटिया एवं तिलस्वां देशभक्ति गीतों से सजे सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सलवाटिया के उप सरपंच विरेन्द्र घाकड़,प्रिसिपल ओम प्रकाश धाकड़,पटवारी रामकेश मीणा, सचिव गोपाल धाकड़ ने अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वतंत्रता सेनानी गंगाराम जी धाकड के पडपोते लक्ष्मण जी धाकड एवं कन्हैया लाल धाकड के पडपोते रंगलाल जी धाकड का माला पहनाकर सम्मान किया। इसी प्रकार तिलस्वां ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश चन्द्र ग्राम विकास अधिकारी छुटटन लाल शर्मा एवं वार्ड पंच गोपाल लाल, अहीर, नाथू लाल, तथा मथुरा लाल ने अपने विचार व्यक्त किए एवं दल द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के अमृम महोत्सव के महत्व का संदेश आमजन को दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।