रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए लगाई गई राम रसोड़ा का उद्घाटन

0
968

संवाददाता भीलवाड़ा। रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए लगाई गई राम रसोड़ा का उद्घाटन बरगद का पेड़ लगाकर कियाउपखंड के ग्राम पंचायत समेलिया में रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था के रूप में राम रसोड़ा का उद्घाटन कर पौधारोपण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर का प्रथम बार समेंलिया आगमन पर ग्राम वासियों ने साफ पहना कर स्वागत किया ओएसडी गुर्जर ने कहा कि लोक देवता रामदेव जी जाने वाले यात्रियों के लिए जो व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा की गई है वह सराहनीय है और यात्रियों की समुचित सुविधा का ग्राम वासियों द्वारा ध्यान रखा जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता एससी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरीके से ऑक्सीजन की कमी रही उससे कहीं जाने गई है हम सब एक पौधा लगाकर और उसकी देखभाल करके प्रकृति को समर्पित करें जिससे हरित अभियान में हमारा भी योगदान हो कार्यक्रम में मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर एडवोकेट दीपक पारीक सरपंच प्रतिनिधि अर्जून बैरवा जूनियर इंजीनियर नन्द किशोर साहू ओम प्रकाश साहू लाला राम गुर्जर कैलाश गाडरी पन्ना लाल जाट सांवर गाडरी अमरचंद जाट परमेश्वर गुर्जर शान्ति लाल जाट विनोद जाट सावंत सोनू शर्मा गाडरी सोनू साहू मुकेश बैरवा नारायण महादेव जी नायक बैरवा रामदेव बैरवा प्रलाद बैरवा आदी ग्राम वासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।