पूरे भारत में एचएसएफ लगायेगी रक्तदान शिविर

217

हनुमानगढ़। एचएसएफ व उसकी पूरे भारत में सहयोगी संस्थाओं के तत्वाधान में एचएसएफ के संस्थापक सचिन सिंगला के जन्मदिन व एचएसएफ संस्था के स्थापना दिवस जोकि 4 सितंबर को है इस अवसर पर 29 अगस्त से 12 सितंबर के बीच में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में लगभग 151 रक्तदान शिविरों का आयोजन का संकल्प लिया है। यह संस्था राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से शुरू होकर आज पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में रक्त शिविरो का आयोजन कर रही है और अपने मिशन को पूरा कर रही है ताकि किसी भी मरीज को रक्त की कमी से अपनी जान गवानी ना पडे इस संस्था के संस्थापक सचिन सिंगला व उनके सहयोगी अभिमन्यु नाथानिया,सुमित सुखीजा, दयाल सुमराणी,मोनू कुक्कड़,विजय जांगिड़ वेदू झोरड़ ,किशोर कटारिया, अनिल गर्ग, नरेश,कमल आदि साथियों का दिन रात सहयोग कर इस संस्था को चरम पर पहुंचाया है कोरोना काल जैसी महामारी के बीच संस्था के द्वारा हमेशा रक्त की पूर्ति कर जरूरतमंद का जीवन बचाने के प्रयास रहे हैं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।