स्काउट गाईड का मूल मंत्र, सेवा और अनुशासन है-शर्मा

0
333

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। स्थानीय संघ चैयरमेन भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एव सीबीईओ महावीर प्रसाद शर्मा ने स्काउट ध्वजारोहण कर अधिवेशन के शुभारंभ की घोषणा की। समारोह में अतिथियों के रूप में संघ के प्रधान ललित कुमार चौहान, उप प्रधान मूलचन्द पेसवानी, सीओ स्काउट विनोद कुमार घारू, केशव स्कूल के निदेशक रामेश्वरलाल धाकड पार्षद मदनकंवर शर्मा आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता धोबी मौजूद रहे।
संघ के प्रधान ललित कुमार चौहान ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स हमेशा बिना किसी प्रकार के भेदभाव, संकीर्णता, धर्म, संप्रदाय, जाति से ऊपर उठकर बंधुत्व और भाईचारे की भावना के साथ जीवन व्यतीत करते है।प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एव सीबीईओ महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विगत दिनों कोरोना के चलते गतिविधियां संचालित नहीं हो पायी पर अब दुगुने उत्साह से इनका संचालन कर शाहपुरा ब्लॉक को जिले व मंडल स्तर पर अव्वल लाना है। उन्होंने कहा कि स्काउट और गाईड संगठन का मूल मंत्र, सेवा और अनुशासन है।
समारोह में संघ के उप प्रधान मूलचन्द पेसवानी ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स बच्चों को स्वावलंबी बनाने में खास मदद करता है, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भागीदारी करना चाहिए। स्काउट्स गाइड्स स्वावलंबी बनाने के साथ ही आत्मरक्षा और हिम्मत पैदा करता है तथा सही रास्ता दिखाने में युवाओं को मदद करता है। स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की भारत में बेडेन पॉवल द्वारा स्थापित स्काउट संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया जिसका अनुमोदन किया गया। शुरूआत में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता धोबी की अगुवाई में सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व स्कार्फ लगा कर स्वागत किया।
इनका किया गया सम्मान
अधिवेशन में वर्ष 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सर्वेश्रेष्ठ ग्रुप वर्ग में केशव सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहपुरा, श्रेष्ठ समाज सेवा ग्रुप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरड़ा बावरियान, श्रेष्ठ उद्योग पर्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा का सम्मान किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ स्काउट के रूप में केशव सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहपुरा के धनराज कहार व अनिल कहार को सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ गाइड के रूप में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की रिंकू मीणा को सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।