संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के लांबिया खुर्द ग्राम पंचायत कस्बे में चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर लांबिया खुर्द ग्राम पंचायत की करीब 1422बिगा गोचर भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को 7 दिन के अंदर हटाने की बात कही वही ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन 7 दिन में अवैध अतिक्रमण नहीं हटवाएगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि लांबिया खुर्द की गोचर भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया वही गोचर भूमि पर कमल ईट उद्योग राज पेपर प्रोजेक्ट हड्डी फैक्ट्री मालिकों सहित कई भू माफिया द्वारा गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है जिससे ग्रामीणों के पशुओं को चराने में काफी दिक्कत आ रही है वही भू माफियाओं ने गोचर भूमि पर कटीले तारों से बाड़ बंदी कर रखी है जिससे गोचर भूमि में चरने जाने वाले गाय भैंस घायल हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि बेजुबान जानवर रोजाना जख्मी हो रहे है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन से हमारी यही मांग है कि गोचर भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो ग्रामीण अपने स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे जिसका समस्त जिम्मेदार प्रशासन होगा इस मौके पर साँवर , सत्यनारायण, हेमराज, महादेव, माधु, जगदीश, रामेश्वर गुर्जर, गणेश पुरी, महेन्द्र, जगदीश, महावीर जाट, सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद बलाई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।