सहायक निदेशक को कृषि पर्यवेक्षको ने 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
226

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त से कृषि विभागीय ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने से सरकार की तमाम कृषक लाभकारी कृषि योजनाओं सहित कार्यालय के ऑनलाइन कामकाज ठप है।
संगठन के जिला अध्यक्ष शिव लाल चौहान,रागा संघ के जिला संयोजक हरिप्रसाद रैगर, प्रदेश संयुक्त मंत्री खेमराज मीणा,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनोद कुमार मानम्या,प्रतिभा खटीक ने बताया कि जिले के जिलाध्यक्ष व सभी कलस्टर अध्यक्षों के नेतृत्व में आंदोलन प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है पूर्व में दिनांक 30 जुलाई को सहायक निदेशक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व दिनांक 1 अगस्त से 10 अगस्त तक सरकारी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हुए व दिनांक 10 अगस्त को उपनिदेशक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें 16 अगस्त से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया।
कृषि पर्यवेक्षको वह सहायक कृषि अधिकारियों के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने से सरकारी योजनाओं जैसे फार्मपोंड,पाईपलाइन,कृषि यंत्र,आदि योजनाओ व क्रॉप कटिंग इत्यादि कार्य ठप पड़े हैं प्रदेश संयुक्त मंत्री खेमराज मीणा ने बताया कि सितंबर माह में आंदोलन के तहत पंत कृषि भवन जयपुर का घेराव कर धरना दिया जाएगा उन्होंने बताया कि कृषि पर्यवेक्षकों की प्रमुख मांगों में नए कार्मिकों की वेतन कटौती वापस लेने व ग्रेड पर 3600 करने 4200 या अधिक ग्रेड पर कार्मिकों को पद सहित सहायक कृषि अधिकारी बनाए जाने पदोन्नति कोटा 60% करने सहित कुल 18 मांगे जिनकी राज्य सरकार लगातार उपेक्षा कर रही है जिसके विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।