हनुमानगढ़। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर अगस्त क्रांति सप्ताह एवम राजीव गांधी की जयंती एवं सद्भावना सप्ताह के तहत नशा मुक्त मैराथन का आयोजन किया गया । नशा मुक्ति मैराथन को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक तरुण विजय, सदस्य मनोज सैनी, नगर परिषद के अधिकारी मेघराज सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। जिला सह संयोजक तरुण विजय ने बताया कि नशा मुक्ति मैराथन जंक्शन भगत सिंह चौक से शुरू होकर टाउन भारत माता चौक पर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मैराथन का असली मकसद तब सार्थक होगा जब यहां उपस्थित सभी लोग संकल्प लें कि हम आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेंगे। हमें संकल्प लेना चाहिए कि अच्छे स्वास्थ्य से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचना चाहिए और देश की उन्नति और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि के बारे में जानने की आवश्यकता है। मैराथन में भारी संख्या में छात्र एवं छात्रा वर्ग ने भाग लिया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से 11 सो रुपए नगद का पुरस्कार दिया गया। मैराथन के समापन पर नगर परिषद एवं सरस डेयरी द्वारा प्रतिभागियों के लिए पानी एवं लस्सी की व्यवस्था की गई। मैराथन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य मनोज सैनी ,नगर परिषद से मेघराज ,जगदीश सिराव, शारीरिक शिक्षक देवेंद्र पूनिया, हॉकी कोच हरवीर सिंह सरा, शारीरिक शिक्षक राकेश मटोरिया ,ओम सेन का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।