शिव परिवार और रामेश्वरम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति स्थापना के साथ ही तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न

0
1571

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के उपनगर पुर के श्रीराम व्यामशाला परिसर में बड़े ही धूमधाम से साधु संतों के सानिध्य में रामेश्वरम भगवान की स्थापना के साथ ही शिव परिवार की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया आए हुए सभी गणमान्य नागरिक और साधु-संतों के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन करवाने के बाद व्यायाम शाला परिसर में भगवान श्री रामेश्वरम की स्थापना की गई आयोजन कर्ता लालाराम माली ने बताया कि सुबह भगवान श्री चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया तत्पश्चात बाहर से आए हुए सभी साधु संतों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी गांव वालों की मौजूदगी में और महिलाएं और बच्चों के साथ 12:05 पर विधि-विधान पूर्वक भगवान श्री रामेश्वरम की स्थापना के साथ ही शिव परिवार की स्थापना की गई जिसमें सभी वर्गों के लोगों मौजूद रहे और सभी ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तत्पश्चात सभी संतो को भोजन करवाकर भेंट राशि देकर आशीर्वाद लिया और पधारे हुए सभी अतिथियों को भंडारा में भोजन प्रसाद करवा कर देर रात अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया और वहां पर पधारे सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा जय कारे के साथ भगवान रामेश्वरम की स्थापना के कार्यक्रम का आनंद लिया और व्यामशाला के उस्ताद द्वारा वहां पधारे सभी का स्वागत किया गया और उस्ताद ने कहा कि इस आयोजन से पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय में हो गया जिससे सभी लोगों ने वहां पर इस कार्य की सराहना की और भक्ति का आनंद लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।