विहिप की बैठक आयोजित, खण्ड व ग्राम स्तर पर लगायेगे रक्तदान शिविर

0
452

हनुमानगढ़। विहिप बजरंग दल की जिला बैठक रावतसर में ब्राह्मण धर्मशाला में हुई। बैठक का आरम्भ वरिष्ठ प्रचारक व विहिप प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर लाल व प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। दो सत्र में हुई इस बैठक में पहले सत्र में संगठन के आगामी कार्यक्रम स्थापना दिवस,शौर्य दिवस,हुतात्मा दिवस के दिन रक्तदान आदि पर चर्चा करते हुए ईश्वर लाल जी ने कहा कि ये  कार्यक्रम हर खण्ड स्तर एव ग्राम स्तर तक आयोजन करने हैं। दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए आशीष पारीक ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को कहा कि आज की परिस्थिति में देश विरोधी ताकते हर स्तर पर खुद को मजबूत कर देश तोड़ने का दुष्पर्यत्न कर रही है।हम ये सोचे कि क्या हम उन्हें रोकने में सक्षम है। इसके साथ ही हमे हिन्दू को हिन्दू से अलग करने वाले षड्यंत्रकारी शक्तियों के विरुद्ध भी लड़ना होगा। हमे ऊँच नीच के इस जातिबन्ध को तोड़कर समाज को एक करना है। इसके बाद नए दायित्ववान जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी का विभाग सयोजक कृष्ण गेदर के नेतृत्व में सभी प्रखंड पदाधिकारियों द्वरा भगवा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। राजेंद्र स्वामी ने कहा कि प्रान्त पदाधिकारियों ने जो दायित्व मुझे सौंपा है म उस पर खरा उतरने का प्रयास करुँगा। ईश्वर लाल जी एव आशीष पारीक ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोहन चन्गोई विभाग संयोजक,कृष्ण गेदर,रावतसर अध्यक्ष रंगलाल बिश्नोई,मंत्री घनश्याम कड़वासरा,संयोजक कुलदीप शेखावत,नोहर अध्यक्ष सतवीर सहारण, नोहर मंत्री दलीप सोनी,दीपक जी,अमित सांखी,हनुमानगढ़ मंत्री शुभाष खीचड़,पीलीबंगा समरसता प्रमुख पवन सोनी,विनोदजी, गोलूव्ला अध्यक्ष गिरधारी मक्कड़,ओम पाइवल  सहित अभी जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।