श्रीनवदुर्गा सेवा समिति ने निकाली 23 वीं ध्वज यात्रा

226

हनुमानगढ़। श्री नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा मां चिंतपूर्णी के लिए 23 ध्वज यात्रा विधिवत पूजा अर्चना के साथ जंक्शन श्री नव दुर्गा मंदिर से रवाना हुई। समिति अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर मां चिंतपूर्णी के लिए ध्वजा ले जाई जाती है जिसके तहत इस वर्ष 23 वी ध्वज यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इस समिति के सदस्य विधिवत श्रद्धा भावना से मां चिंतपूर्णी के मंदिर में इस ध्वजा को चढ़ाएंगे। ध्वजा पूजन के मुख्य यजमान वरिष्ठ व्यापारी प्यारेलाल बंसल, समिति अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, विजय सिंगला, हैप्पी धुडिया ,गोपाल जिंदल ,राजेश गर्ग ,मनोज गर्ग ,पवन गर्ग ,अशोक मोंगा ,राजेश हैप्पी, विनोद गर्ग काला, गौरव बंसल ,सुमंत गर्ग, सुरेश निनानिया ,सुरेश कटारिया, जॉनी सिंगला ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात ध्वज पूजन करवाया। ध्वज पूजन के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नरेंद्र गर्ग, विजय सिंगला, हैप्पी धुडिया, राजेश गर्ग ,मनोज गर्ग, अशोक मोंगा, राजेश हैप्पी, विनोद गर्ग ने माता के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया इसके पश्चात कंजक पूजन किया गया एवं श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के लिए ध्वजा लेकर रवाना हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।