जरूरतमंद परिवार की बेटी का अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा ने करवाया विवाह

317
– वर वधु, उनके माता-पिता सहित सभी ने लिया कन्या भ्रूण हत्या न करने का संकल्प
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बाबरी किसान महासभा द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. महावीर प्रसाद सोलंकी कि स्मृति में एक और जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी का विवाह करवाया गया। ज्ञात है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की समृति में पिछले 21 वर्षों से सामूहिक विवाह धूमधाम से करवाया जाता है परंतु पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह छोटे रूप किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी जरूरतमंद परिवार की बेटी का विवाह महासभा द्वारा करवाया गया था और उसी श्रंखला में तहसील रानियां जिला सिरसा हरियाणा निवासी जीत कौर पुत्री सेवा सिंह का विवाह हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी गुरचरण सिंह पुत्र चंद्र सिंह चक बुढ़ सिंह वाला के साथ मंगलवार को हिंदू रीति रिवाज के साथ सादगी पूर्ण करवाया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी, राष्ट्रीय मंत्री मंगतराम, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सीतराम बावरी, महिला मोर्चा सचिव रेशमा भाटी, विनोद कुमार, महेंद्र कुमार, राम कुमार ने वर-वधू को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया । महासभा द्वारा वर वधु को उपहार स्वरूप ट्रंक, संदूक, कुर्सियां, बेड ,बर्तन ,कपड़े, रजाई ,गद्दा सहित रोजमर्रा में घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री दी। इसी के साथ-साथ वर-वधू और उनके माता-पिता सहित सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या न करने का संकल्प दिलाया । कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी पूर्ण राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का पूर्ण रुप से ध्यान रखते हुए आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी ने बताया कि अगर कोई और जरूरतमंद परिवार का आवेदन महासभा के पास आता है तो महासभा भविष्य में भी उनका सहयोग करने के लिए अग्रसर रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।