ग्रामीणों ने अनाथ आश्रम पर लगाये गंभीर आरोप, एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग

0
723

हनुमानगढ़। संगरीया के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर संगरीया स्थित झांसी की रानी लक्ष्मीबाई महिला अनाथ आश्रम वार्ड नंबर 32 संगरिया की जांच कर दंडात्मक कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि संगरिया पुराना वार्ड नंबर 23 नया वार्ड नंबर 32 में श्रीमती इंदू शर्मा द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई महिला अनाथ आश्रम का संचालन करती है प्रारंभ में हम समस्त हस्ताक्षरकर्ता इस बात को लेकर काफी उत्साहित थे कि वार्ड में महिलाओं को आश्रम में पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध होगी और उन्हें दरदर नहीं भटकना पड़ेगा हम भी सेवा दान आदि करते थे और करते भी रहे। शैने शैने आश्रम की संचालिका श्रीमती इंदू शर्मा के व्यवहार में परिवर्तन होने लग गया सेवादारों से अभद्र भाषा में बात करना और उनको मानसिक प्रताड़ना देना शुरु कर दिया आश्रम में जो भी अनाथ महिला (नाबालिक लड़कियां) के माता-पिता जन्म स्थल व उनके परिजनों की जानकारी नहीं होती है विगत दिनों संचालिका ने दो नाबालिक लड़कियों का विवाह करने पर हनुमानगढ़ से टीम ने आकर विवाह भी रुकवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संचालिका श्रीमती इंदु शर्मा ने उन अनाथ लड़कियों के आधार कार्ड पेश किए यह कहना गलत न होगा कि श्रीमती शर्मा ने आधार सेवा केंद्र संचालक से मिलीभगत कर फर्जी रूप से उन लड़कियों के आधार कार्ड बनवा के बालिग होना दिखाया जो गंभीर रूप से जाँच का विषय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।