किचन जंम्बूरी कार्यशाला का समापन

0
204

हनुमानगढ़। ग्लोबल स्काउट किचन जंम्बूरी ऑनलाईन तीन दिवसीय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड हनुमानगढ़ के 60 सहम्भागीयो ने भाग लिया तथा किचन जंम्बुरी में भारत से राजस्थान के पकवान ( डाल भाटी चुरमा, चुले की चपाती, लापसी) ने सब का मन – मोह लिया । हनुमानगढ़ के स्काउट प्रभारी सोहन गोदारा व गाइड प्रभारी डा. अर्चना तंवर के नेत्त्तव में स्काउट, रोवर, रेंजर व गाइड ने भाग लिया । इन कार्यक्रम में एसकेडी विश्वविधयालय हनुमानगढ़ के 15 रोवर व रेंजर, अनीका स्वतत्रं रेंजर टीम हनुमानगढ़ की 15 रेंजर, माता किताब कौर ग्रुप 14एस.एस.डव्लु. का एक रोवर, रियान कोलेज 4जे.आर.के. जण्डावाली का एक रोवर, शहिद चमकौर सिंह रा. उ. मा. वि. डवलीराठान के  10 गाइड व 4 रोवर, बाल विकास आर्दश उ. मा. वि. नोहर का 1 स्काउट, उत्तम पब्लिक स्कुल रामशरा नरायण एक स्काउट युनिट लीडर, गुडे डिफेंस स्कुल 7एस.जी.टी. 5 स्काउट, पीर कालम साह स्वतत्रं रोवर क्रु पीर कामङीया हनुमानगढ़ के 7 रोवर सहम्भागीयो ने प्रयोगीता में भाग लिया। सी.औ. स्काउट श्री भारत भुषण ने बताया की ग्लोबल स्काउट किचन जंम्बूरी ऑनलाईन में राजस्थान ने हनुमानगढ़ का अन्तराष्ट्रीय स्तर पर स्काउट युनिट लीडर मनप्रीत सिंह, दीपक बलान व रोवर लीडर इंमामबक्स, रोवर स्काउट सुभाष, विकास यादव, अजय कुमार, मुकेस कुमार, चेतराम, विनोद कुमार, जसविन्द्र सिंह, गुरदास सिंह, स्काउट समीर व रेंजर मनप्रीत कौर, अलका, बलजीत कौर, दिम्पल सोनी, जसप्रीत कौर, पुनम रानी इत्यादी ने सफलता पुर्ण जम्बुरी की । जिला सचिव ने स्काउट, गाइड, व रोवर, रेंजर को बधाई दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।