भटनेर किंग्स यूथ विंग ने किया राइडर रघुवीर का किया स्वागत

0
177

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग ने पूरे राजस्थान की यात्रा करने वाले बुजुर्ग रघुवीर जी का स्वागत किया। इस मौके पर यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहा कि रघुवीर जी जैसे समाज को आईना दिखाते हैं कि समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ़ कई बार अकेला लड़ना पड़ता है बाद में कारवां बनता चला जाता है। आप किसी भी उम्र में एक मुद्दे को लेकर जन जागरण कर सकते हो, अच्छे लोग आप के साथ जरूर जुड़ते जायेंगे। क्लब के सदस्य पवन राठी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान चलाने का यह तरीका कारगर सिद्ध हो सकता है , जिस तरह गांधी जी स्वयं तकलीफ़ सहकर लोगों को जागरूक करते थे, उसी प्रकार रघुवीर जी उम्र के इस पड़ाव पर हम सब को जागरूक कर रहें हैं। इस अवसर पर बेबी हैप्पी कॉलेज के वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहा कि रघुवीर जैसे व्यक्ति समाज की धरोहर होते है , उनका काम खुद बोलता है, और नागरिकों को गर्व की अनुभूति होती है। राइडर रघुवीर अपना अनुभव बताते हुवे कहते हैं कि वो नौजवान पीढ़ी को यह दिखाना चाहते हैं कि कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती, आपको लगातार एक मकसद को समय देना होता है। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर और खेल के नजदीक रहने की हिदायत दी, उनका मानना है कि अगर युवा नशे से दूर रहेंगे तो वो अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल शत प्रतिशत कर पाएंगे। इस मौके पर क्लब के सदस्य अजय आसिजा, गुरप्रीत सिंह, विनोद चोटिया, अंकुर बंसल, विशाल मुदगल, करण गर्ग, हरि चारण, राकेश मल्होत्रा, शशांक वालिया, मनीष ग्रोवर, सितेंदर कुमार, चरणजीत, बलजिंदर, करण शर्मा, राइडर पंकज सिंह, ओमेश्वर शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।