नेत्र जांच शिविर में 224 रोगियों की जाँच

0
230

संवाददाता भीलवाड़ा। साध्वी जयमाला की प्रेरणा से निकटवर्ती आनन्द जनपरमार्थ संस्थान, नन्दावट में निशुल्क नेत्र जांच शिविर पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें 224 नेत्र रोगियों की जांच कर 42 रोगियों का ऑपेरशन हेतु चयन किया गया। शिविर संयोजनकर्ता शिवपुर निवासी लादूलाल गन्ना ने बताया कि साध्वी जयमाला की प्रेरणा से यह शिविर लगाया गया । संस्थान के मंत्री रतन लाल मारू ने बताया कि हर अमावस्या को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है अब तक 9 हजार से अधिक नेत्र रोगियों को आँखो की रोशनी प्रदान की गई है। ऑपरेशन हेतु चयनित रोगियों को संस्थान की बस से पाली ले जाया जाता है तथा वहा से वापिस लाया जाता है। संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का शिविर में पूरा सहयोग बना रहता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।