नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को सोना, भाला फेंक स्पर्धा में प्रथम

0
885

भारत की झोली में सोना डालने वाले भारत के लाडले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर करोड़ों भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर के स्कोर के साथ प्रथम रहे। इस जीत के साथ ही नीरज ने इतिहास में पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में भारत को सोना दिला दिया है। वह फील्ड एंड ट्रैक में गोल्ड जीतने वाले पहले और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था। इस समाचार से पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। प्रत्येक भारतीय अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।