दिल्ली में दलित समाज की लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला केंडल मार्च

0
181
वाल्मीकि समाज ने जताया आक्रोश आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग
हनुमानगढ़।दिल्ली कैंट नांगल गांव में वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज द्वारा केंडल मार्च निकाला गया।वाल्मीकि समाज द्वारा जंक्शन के अम्बेडकर चोंक से वाल्मीकि चोंक तक केंडल मार्च निकाल कर देश भर में दलित समाज की बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति आक्रोश जाहिर किया गया।वाल्मीकि समाज के लोगो ने अम्बेडकर चोंक से वाल्मीकि चोंक तक नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने, परिजनों को मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी देने की मांग ज्ञापन महामहिम राष्टपति को प्रेषित किया।भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिलाध्यक्ष अर्जुन विमल ने बताया कि 2 अगस्त को दिल्ली कैंट के नांगल गांव में  घटी शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दिल्ली कैंट के नांगल गांव के शमशाम घाट में अपराधियों द्वारा दुष्कर्म के पश्चात् जिंदा जला दिया गया।इस घटना से पूरे देश में आक्रोश व्यक्त है।विमल ने बताया कि देशभर में वाल्मीकि समाज, सफाई कर्मचारी तथा दलित समाज के प्रति अपराध की घटनायें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं इन घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने आवश्यक हैं। केंडल मार्च में वाल्मीकि धर्मशाला समिति अध्यक्ष. विनोद अठवाल,उपाध्यक्ष विनोद कंडा,सचिव किस्मत कुमार,बलवंत सारवान,समिति संरक्षक,गोकुल अटवाल,मुन्ना अठवाल,रिंकू अठवाल,रवि अटवाल, राजीव विमल,बिंटू चौटाला,अमराराम,सुखविंदर, सतीश कुमार,रिंकू लौट, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।