जन्मदिन पर लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प, 150 यूनिट रक्त संग्रहित

0
506
– श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक माधूसिंह उदट के जन्मदिन पर आयोजन
हनुमानगढ़। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट के 27वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को टाउन स्थित कान्हाराम मैमोरियल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फोर्स के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष उदट सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। फोर्स के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ठाकुर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह ने ओम बन्ना के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद सदस्यों की ओर से फोर्स के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट का हनुमानगढ़ पधारने पर साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट ने कहा कि अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स का गठन समाजसेवा करने के उद्देश्य से किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए वर्ग को शिक्षित करने के लिए कच्ची बस्तियों में श्री ओम बन्ना शिक्षक केन्द्र लगाकर पढ़ाना, गोसेवा के लिए घायल गोवंश को गोशाला तक पहुंचा उनका उपचार करवाना, रक्तदान शिविर आयोजित करना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करना आदि सेवाभावी कार्य फोर्स सदस्यों की ओर से 36 कौमों को साथ लेकर निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना भी है कि वे भी शुभ मौकों पर इस तरह के शिविर लगाकर दूसरों के काम आएं न कि नशे आदि में अपना जीवन बर्बाद करें। उन्होंने बताया कि फोर्स का सदस्यता अभियान भी लगातार जारी है। सेवाभावी कार्यांे से जुड़े लोग फोर्स की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। वहीं ब्लड बैंक प्रभारी आईके भाटी ने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है। साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पडऩे पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। फोर्स के जिलाध्यक्ष श्यामप्रताप सिंह ने अधिकाधिक नागरिकों से रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि 18 साल से 65 साल तक की आयु का नागरिक हर साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। यह अति आवश्यक है। क्योंकि रक्त की जरूरत वाले मरीज के लिए कोई और विकल्प नहीं होता। मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कुछ भ्रांतियां फैली हुई हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिविर में कुल 150 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ठाकुर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरण किए। शिविर संचालन में श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के रविन्द्र सिंह सिसोदिया, अजय सिंह राठौड़, परविंद्र सिंह जोधा, हनुमान सिंह सोढा, विक्की बन्ना रावतसर, अशोक सिंह भाटी, अजय वर्मा, जगतार सिंह, रणजीत सिंह हाड़ा, जयसिंह भाटी, राजकुमार, बबलू खान, खीव सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।