काशी विश्वनाथ मन्दिर हनुमानगढ़ का सौभाग्य – सभापति

0
646

हनुमानगढ़। श्रीनीलंकठ महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के तहत प्रतिदिन सायं को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। गत रात्रि आयोजित महाआरती के मुख्य यजमान जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा थे। अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई। प्रतिदिन की तरह प्रातः 07 बजे से 09 ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व महादेव का अभिषेक करवाया जा रहा है। मुख्य यजमान राकेश गांधी, चरणजीत गांधी, अश्वनी नारंग, रतीराम शाक्य सहित अन्य यजमानों द्वारा सपत्नी विधिवत पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक के पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर यजमानों द्वारा आहुति डाली गई। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि काशी विश्वनाथ मन्दिर हनुमानगढ़ में स्थापित होने से हनुमानगढ़वासियों को भगवान भोलेनाथ की दिव्य दर्शन प्राप्त होगे। उन्होने बताया कि काशी विश्वनाथ मन्दिर भविष्य में हनुमानगढ़ की पहचान बनेगा जो केवल नीलकंठ महादेव सेवा समिति के प्रयासों से संभव हो पाया है। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 6 अगस्त को होगा।  उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए शिवरात्रि के पावन मौके पर 6 अगस्त को सुबह सवा दस बजे खोल दिया जाएगा। इससे पहले 6 अगस्त को अल सुबह 4.30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में  9 विद्वान पंडितों की ओर से लगातार पूजा-अर्चना करवाई जा रही है। रोजाना सुबह 8.15 बजे से 11.30 बजे तक बेदी मण्डल पूजन एवं हवन होगा। शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक रोजाना आरती स्तुति वंदना हो रही है। 5 अगस्त को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से सुबह 11 बजे रवाना होगी जो शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अधिक भीड़ एकत्रित नहीं की जाएगी। इस मौके पर साहबराम करड़वाल, महावीर शर्मा, राजकुमार नागपाल, विजय भुतना, सुरेन्द्र गाड़ी, सुनील मिढ़ा, चिमन मित्तल, अनिल शर्मा, श्रवण सहारण, सुरेश जेके, रोहिताश शर्मा, दीपक नारंग, नरेश बाघला सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।