हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने सोमवार को जिला कलक्टर को राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों और कृत्यों के सम्बंध में जिलाध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नातियो और कृत्यों के सम्बंध में भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा हनुमानगढ़ राज्य सरकार की विफलता से जुड़े कुछ मसले आपके संज्ञान में लाना चाहता है जिसमें किसानों को कर्जमाफी और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा अपने घोषणा पत्र में करने वाली कांग्रेस पार्टी में शासन में आने के बाद अपने सभी बादों को भुला दिया है। लोकतंत्र में इस तरह की वादाखिलाफी सरासर ठगी है, आप जिन लोगों का भरोसा जीत कर सत्ता में आए और फिर उन बादों को भुला देना राज्य के मतदाताओं के साथ सरासर बेईमानी ही मानी जाएगी महोदय कर्जमाफी के भरोसे बैठे राज्य के किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे है। बेरोजगार नौजवान के लिए न तो सरकार की कोई रोजगार नीति है और न ही बेरोजगारी भत्ता, वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति अपराधों में जबरदस्त बढोतरी देखने को मिल रही है, राज्य में महिला अपराध चरम पर है। पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है अपराधियों के हौसले बुलंद है। राज्य में पहली बार संगठित अपराध अपनी जड़े पसार चुका है। राज्य में पहली बार संगठित आपराधिक समूहों द्वारा फिरौती वसूली की घटनाएं हो रही है। राज्य के कई सारे व्यापारियों पर गोलीबारी की घटनाएं हुई है। इस तरह आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है। शर्मनाक बात है कि राज्य की जेलों से संगठित गैंग अपना नेटवर्क संचालित कर रही है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। राज्य में महिलाओं के साथ अपराध, बलात्कार की घटनाएं, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाएँ निरन्तर बढ़ रही है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य की पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रति अपराधों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। राज्य में बाजरे की पैदावार बड़ी संख्या में होती है, केंद्र द्वारा बाजरे की एमएसपी निर्धारित होने के बावजूद राज्य में बाजरे की खरीद नहीं की गई जबकि पड़ोसी राज्यों में बाजरे की सरकारी खरीद की गई। इंदिरागांधी नहर केनाल से सिंचित होने वाले इलाके के किसान नहरबंदी से पूर्व ही पानी के आभाव से जूझ रहा है जबकि डेम में पानी पर्याप्त मात्रा में है। राज्य के किसानों को फसली ऋण भी वितरित नहीं किया जा रहा है जबकि राज्य सरकार द्वारा बड़े बड़े वादे किए जा रहे है।
सरकार से ऋण माफी की उम्मीद लगाए बैठे किसान बैंक डिफाल्टर हो गए हैं। बैंक डिफॉल्टर होने के कारण फसल बीमा भी नहीं हो पा रही है। इस तरह किसम फसल के नुकसान के मुआवजे से भी बचित हो गए है। राजस्थान सरकार के मंत्री व कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदारों को आरपीएससी के साक्षात्कार में अनुचित तरीके से ज्यादा अंक दिलवाने की जांच करवाये जाने बाबत, भा0ज0पा0 अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर श्रीगंगानगर में असामाजिक तत्वो द्वारा किये गये कातिलाना हमले की निष्पक्ष जांच दोषियों को गिरफ्तार कर उक्त समस्त घटनाक्रम की जाच कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। इस मौके पर सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, कर्ण व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।