सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए कर रहे जन जागरण अभियान

0
173

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान में उर्दू बचाओ आंदोलन के संयोजक शमशेर भालू खान गांधी क़ाछोला में आम मुस्लिम व मदरसा कमेटी के साथ रूबरू होकर कहा कि राजस्थान में मदरसा पैरा टीचर को नियमित करने व उर्दू संबंधित मांगों को पूरा करने के लिए राजस्थान भ्रमण पर निकले है। इस दौरान मुस्लिम समाज एवं संगठनों द्वारा खान का सदर हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी,अब्दुल सलाम रँगरेज,अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने स्वागत किया।विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों ने दस्तारबंदी की स्वागत किया।इसके साथ ही खान ने बताया कि राज्य सरकार को जागरूकता अभियान के माध्यम से राजस्थान सरकार ने जो वादा किया व उर्दू विषय को लेकर विभिन्न मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है इन सब मांगो को याद दिलाने के लिए राजस्थान भर में जनचेतना अभियान चलाकर जिला स्तर पर बैठके ली जा रही है। जबकि मदरसा पैरा टीचर के स्थायीकरण का कार्य भी अभी लंबित है। ये है मांगे- उर्दू बचाओ आंदोलन के संयोजक शमशेर खान ने बताया कि मदरसा पैरा टीचर को नियमित करना, सेकंडरी एजुकेशन में स्टाफिंग पैटर्न लागू करना,सभी कॉलेज में उर्दू विषय प्रारम्भ करना,सभी डाइट में उर्दू विषय प्रारम्भ करना,बंद हुए उर्दू विद्यालयों को चालू करना,उर्दू शिक्षा निदेशालय की स्थापना करना सहित आदि मांगे है। राज्य सरकार के आग्रह पर 21 नवम्बर को दांडी यात्रा स्थगित की थी। वही15 अगस्त से 30 सितंबर तक जन जगृति अभियान चलाया जाएगा।व अगर मांगे नही मानी तो 2 अक्टूबर से उदयपुर से वापस दांडी यात्रा शुरू होगी।इस बैठक में हाफिज मोहम्मद उस्मान रिजवी,सदर हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाबिर रँगरेज, कांग्रेस सेवादल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम रँगरेज,असरफ अली बिसायती,उम्मेद खान कायमखानी,उस्मान गनी रँगरेज,सरवर खान कायमखानी,मोहम्मद इकबाल रँगरेज, मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद साहिल रँगरेज, सहित आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।