रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन का आगाज, बस डिपो पर नारेबाजी कर जताया विरोध

0
412

हनुमानगढ़। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को जंक्शन रोडवेज बस डिपो पर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य विक्रांत सहारण एवं नायब सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये जाते रहे आश्वासनों के अनुसार एक लंबा समय गुजर जाने के उपरांत भी रोडवेज एवं इसके कर्मचारियों को आर्थिक संकट से निजात दिलाने की दिशा में कोई  ठोस परिणाम धरातल पर नहीं आने के बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मुख्य मांगों में बताया कि जून 2021 के वेतन एवं पेंशन के  तुरंत भुगतान तथा  इसके साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 59 महीनों के बकाया सेवानिवृत्ति लाभों में से एक महीने के भुगतान के लिये 26 जुलाई 2021 को प्रदेश भर में स्थित रोडवेज की सभी इकाइयों पर दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन किया गया। वेतन एवं पेंशन तथा एक महीने के सेवानिवृत्ति परिलाभ का हर महीने के पहले कार्य दिवस को भुगतान, जुलाई 2021 से बढे मंगाई भत्ते, जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतनमान संशोधन – पेंशन संशोधन, गत 5 वर्ष में 4 हजार से ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया सेवानिवृत्ति लाभों का एकमुश्त भुगतान, खाली पदों पर नई भर्ती, नई बसों की खरीद आदि एवं रोडवेज को राज्य सरकार में समायोजित करने के मुद्दों के लिये  3 अगस्त को स्वामी कुमारा नंद हाल, जयपुर में संयुक्त मोर्चे के घटक श्रमिक संगठनों के 120 प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन। 12 से 13 अगस्त 2021 तक 2 दिन कर्मचारियों द्वारा कार्य समय के दौरान कमीज पर काले रिबन की पट्टी धारण, 17 से 18 अगस्त 2021 तक 2 दिन सभी इकाइयों में दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन। 25 से 26 अगस्त 2021 तक 2 दिन सभी इकाइयों में धरनें। 1 सितंबर, 2021 से 30 सितंबर 2021 तक संयुक्त मोर्चे के घटक श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सभी इकाइयों के दौरे कर वहां कर्मचारियों की सभाओं का आयोजन एवं प्रदर्शन, 5 अक्टूबर 2021 को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली, 25 से 26 अक्टूबर 2021 तक 2 दिन सभी इकाइयों में दिन – रात के धरने, 27 अक्टूबर, 2021 को 24 घन्टे की हड़ताल की जायेगी। मुख्य मांगों में बताया कि महीने की 1 तारीख को समय पर वेतन का भुगतान, जुलाई 2021 से बड़े महंगाई भत्ते का भुगतान, जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार वेतनमान संशोधन पेंशन संशोधन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया परिलाभो का एकमुश्त भुगतान, नई भर्तियां और नई बसों की खरीद राडवेज को राज्य सरकार में समायोजित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दरवेश गोयल, गगनदीप शर्मा, ओम कुलहरि, सतवीर गोस्वामी ,राकेश मुंड ,पृथ्वी महला, नायब सिंह, केहर सिंह, गुरचरण सिंह, भगत सिंह ,बलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरदास सिंह, अशोक, महावीर जोशी, दुलीचंद, पवन शर्मा, गुरजंट सिंह सहित अन्य रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।