ईरांस के युवाओ के द्वारा खेलमेदान में तारबंदी व खम्बे लगाकर किया पौधरोपण

0
278

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के ईरांस से आंवण माता सड़क के किनारे खेल मैदान बनाकर चारो तरफ खेम्बे लगाकर जाली व तारबंदी की थी । ट्रेक के चारो तरफ नरेगा के तहत ग्रामीणो व युवाओ की सहायता से पौधरोपण किया गया ।जिसमे घुलमोर ,कदम ,अशोक ,शीशम ,चम्पा , कचनार , पिलखन , अर्जून , जामुन ,बोटल पाम , बिल्वपत्र , पारिजात , पीपल , बदाम ,अमरूद ,आंवला , केला ,मीठा नीम , फलंकस , गुडल ,एकजोरा ,मोगरा , करंज ,अमलतास , जस्टरपा के पौधे लगाये जा रहे है , जो समस्त पौधे श्री नवग्रह आश्रम की तरफ से हंसराज चौधरी द्वारा उपलब्ध कराएं गये है । इस मौके पर ईरास सरपंच ज्वारा भील ,वाणिज्य कर विभाग अधिकारी मनफूल चौधरी ,ओमप्रकाश जाट , प्रभु जाट ,पुखराज जाट शिवराज जाट बाबूलाल जाट ,रोडू जाट , पूरणमल जाट , राधेश्याम जाट , सांवर जाट ,शिव जाट एवं नरेगा श्रमिको व ग्रामीणो के द्वारा खेल मैदान में पौधारोपण किया एवं इसमें करीब 25 तरह के पौधे लगाये जा रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।