नवनियुक्त आरएएस सूर्य स्वामी ने खिलाड़ियों को बताया सफलता का गुरु मंत्र

375
– भटनेर फुटबॉल क्लब ने किया सूर्य का अभिनंदन
हनुमानगढ़। भटनेर फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़ द्वारा राजकीय महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाऊन के फुटबॉल मैदान में नव चयनित आरएएस सूर्यदेव स्वामी ने खिलाड़ियों को सफलता का गुरु मंत्र बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता। हम जितना परिश्रम करेंगे हमें उचित स्तर पर सफलता हासिल होगी। उन्होंने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि  सफलता  दो चीजों पर निर्भर होती है  जिसमें  पहला हमारा समर्पण, मेहनत व लगन और दूसरा बड़ों का आशीर्वाद। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करता है उसे सफलता हमेशा हासिल होती है। इस मौके पर भटनेर  फुटबॉल क्लब द्वारा  नवनियुक्त आरएएस सूर्य स्वामी का अभिनन्दन किया गया। भटनेर फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़ के सचिव गुलजार अहमद द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा सूर्यदेव स्वामी को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु आमन्त्रित किया गया। इस अवसर पर सूर्यदेव स्वामी के पिता  रामकुमार स्वामी गिरदावर, चाचा सुरेन्द्र स्वामी अध्यापक व भाई विशाल द्वारा खिलाड़ियों को पानी हेतु बोतलें व मिठाई वितरित का गई। क्लब द्वारा सूर्य का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वामी का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार दानाराम मीणा, एमएस ऑर्थो  मोहित चाचान, सेवानिवृत्त गिरदावर विजयराज, लोकेन्द्र पटवारी, योगेश स्वामी गिरदावर, गजेन्द्र सिहं, राहुल(हन्नी), करणी सिंह, कन्हैया लाल, मुकेश व क्लब के सदस्य एवं वरिष्ठ व कनिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।