इंसाफ मांगने गयी महिला के साथ एसएचओ द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप

0
213
महिला शक्ति संगठन ने कलक्टर को ज्ञापन सौंप की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

हनुमानगढ़।इंसाफ मांगने सदर थाना गयी अनुसूचित जाति की महिला के साथ एसएचओ द्वारा जाति सूचक गालियां निकालते हुए धक्के देकर मार भगा देने का मामला प्रकाश में आया है इस सम्बंध में शनिवार महिला शक्ति संगठन ने पीड़िता के साथ  जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।महिला शक्ति संगठन की सुशीला गांधी ने बताया कि ग्राम पंचायत डबलीबास पेमा निवासी मीरा पत्नी अशोक बावरी के  ससुर कर्म सिंह ने अपनी कृषि भूमि जगदीश मेघवाल के पास अप्रेल 2019 से अप्रेल 2020 तक एक वर्ष के लिए डेढ़ लाख रुपए उधार लेकर रहन रखी थी ।लगभग 2 माह पूर्व मीरा ने अपने पति नानक सिंह के साथ जगदीश मेघवाल को डेढ़ लाख रुपए वापिस देकर जब लिखापढ़ी के कागजात मांगे तो जगदीश ने कागजात मिल नही रहे कुछ दिनों में दे देने का वायदा करते हुए कृषि भूमि खाली कर सुपुर्द कर दी। सुशीला गांधी ने बताया कि  खेत मे नरमा की फसल काश्त कर देने के बाद जगदीश के मन मे बेईमानी आ गयी 7 जून को जगदीश दो व्यक्तियों को साथ लेकर मीरा के घर आया और कहने लगा कि तुमने मेरे रुपए वापिस नही दिए इसलिए खेत मे मैं खुद काश्त करूंगा लिखापढ़ी के कागजात मेरे पास है विरोध जताने पर आरोपियों ने लड़ाई झगडा किया और पति पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि न्याय के लिए मीरा जब सदर थाना गयी तो एसएचओ मानसिंह गोदारा ने जाति सूचक गालियां निकालते हुए धक्के मार बाहर निकाल दिया।ज्ञापन में एसएचओ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।इस दौरान महिला शक्ति संगठन की सुशीला गांधी, मीरादेवी,सरस्वती,पंजाबकौर,रानी,भगवानी,वीरपाल, नसीब कौर,माया आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।