जिला मुख्यालय पर तराशे जाएंगे कुश्ती के पहलवान

0
331

-सुरेशिया की जॉन मिल्टन लाइब्रेरी परिसर में कुश्ती अकेडमी शुरू, राज्य स्तरीय खिलाड़ी सिखाएंगे कुश्ती के दांव-पेच

हनुमानगढ़। जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में सौ फुटी रोड पर स्थित जॉन मिल्टन लाइब्रेरी में अब बच्चे कुश्ती के दांव पेच भी सीखेंगे। इसके लिए जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में लाइब्रेरी में खाली पड़ी जगह पर कुश्ती अकेडमी खोली गई है। कुश्ती अकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद की निर्माण समिति अध्यक्ष व पार्षद सुमित रणवां, विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी बिग्रेड़ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद विकास रागेरा ने किया। कार्यक्रम के तहत अनेकों पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता भी करवाई गई। सभी पहलवानों ने कुश्ती में अपना दम खम दिखाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को खेलों से जुड़ना चाहिए। खेलों से विद्यार्थी का शारीरिक व मानसिक विकास चोगुनी रफतार से होता है। राजीव गांधी बिग्रेड़ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने जिला कुश्ती संघ द्वारा तैयार कुश्ती एकेड़मी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चें खेलों की और अधिक अग्रसर है। सरकार खेलों में अव्वल रहने वाले बच्चों को इनामी राशि व नौकरी भी दे रही है। युवाओं को खेलों से जुड़कर अपने उज्जवल भविष्य की और कदम बढाने चाहिए। उन्होंने नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल का उक्त एकेडमी में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अकेडमी में महिला रेसलर राज्य स्तरीय खिलाड़ी किरण, गगन, कर्मजीत कौर, 1रानू, नगीना, रेशमा आदि की ओर से बच्चों को कुश्ती के दांव-पेच सीखा उन्हें कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष विजय सिंह पहलवान ने बताया कि जिले में इन दिनों कुश्ती का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। रेसलिंग के लिए पहलवान तैयार करने की बात हो तो संघ की ओर से जिले में कई जगह कुश्ती अकेडमी खोली गई है। गांव मक्कासर में तीन, गांव नवां में दो, नोहर-भादरा क्षेत्र में भी अकेडमी चल रही है। इन सभी अकेडमियों में पहलवान तैयार किए जा रहे हैं। जिले के कई खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीत चुके हैं। सरकार इनामी राशि व नौकरी भी दे रही है। खिलाड़ी मोनिका राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पांच पदक जीत चुकी है। मोनिका ने चार कांस्य व एक सिल्वर पदक प्राप्त किया है। हरमनप्रीत कौर भी राज्य स्तर पर तीन पदक हासिल कर चुकी है। किरण, गगन व रमनदीप कौर भी राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैं। रमनदीप कौर ने भी झालावाड़ में आयोजित प्रतियोगिता में पदक हासिल किया था। उसका हिमाचल प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में चयन हुआ। परन्तु परीक्षा होने के कारण वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकी। इसके अलावा पुरुष खिलाड़ियों की बात करें तो देवेन्द्र कलाना ने राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया था। इन सब खिलाड़ियों की करीब 35 लाख रुपए की इनामी राशि बनती है। खेलमंत्री अशोक चांदना ने तीन माह में इनामी राशि खातों में डालने की घोषणा की थी। तीन माह होने को हैं। वे आशा करते हैं कि जल्द ही इन खिलाड़ियों के खातों में इनामी राशि ट्रांसफर हो जाएगी। इससे कुश्ती और तेजी के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं जो पहलवानों के लिए खुशी की बात है। कार्यक्रम में प्रभुदयाल, धर्मेंद्र, सुखा पहलवान, दर्शन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक, रमजान खान, विकास रंगीला, हाकम सिंह, राजू, शेरु, सिंगाराम, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, दीपक, अश्विनी पारीक, युधिष्ठर गक्खड़, राजा पहलवान, रामनिवास बिश्नोई, चंद्रपाल शर्मा, जसवंत धीरज कमार आदि मौजद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।