हनुमानगढ। टाऊन के गुरूद्वारा बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह निहंग सिंह जी छावनी बूढा दल हनुमानगढ़ टाउन में सलाना शहीदी जोड़ मेले के आयोजन पर अखाण्ड लड़ीवार पाठ का शुभारम्भ किया गया । आज का अख्ाण्ड पाठ जसन सिंह सपु्त्र भुपेन्द्र सिंह हनुमानगढ़ जक्शन के परिवार द्वारा रखाया गया । इसके बाद हजूरी जत्था द्वारा गुरू का कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। भोग के पश्चात् हैड ग्रंथी बलवीन्द्र सिंह द्वारा शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली एवं िवश्व में फैली कारोना वैश्विक महामारी को खत्म करने की अरदास की गई। इस मौके पर मुख्य सेवादार बाबा जस्सा सिंह,बाबा जोगा सिंह ने बताया हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी शहीदी जोड़ मेले का आयोजन शिरोमणि सेवा रतन,शिरोमणि पंथ रतन,सिंहसाहिब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह अकाली 96 करोड़ी मुखी बुढादल पंजाब के रहनुमाई में किया जा रहा है । उन्होने बताया कारोना काल को देखते हुए राज्य सरकार कि गाइड लाइन कि पालना करते हुए इस जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा हे ़। लडी़वार अखण्ड पाठ 9 सितम्बर तक प्रकास होगे, 8 सितम्बर को रात्रि दीवान सजेगे जिसमें खुले दीवान में खालसा पंथ के महान रागी ढाडी जत्थे,गुरू इतिहास सुना कर व गुरू कि बाणी का बखान करेगे व 9 सितम्बर 25 भादों के दिन सुबह खण्डपाठों के भोग डाले जायेगे तदउपरान्त खुले दीवान सजेगे जिसमें नंथ कि महान धार्मिक और राजनीतिक शख्सियता पहुचेंगी । बाबा जी ने समस्त इलाके कि संगतो से बेनती की इस जोड़ मेले में हर साल की तरह ज्यादा से ज्यादा सहयोग देकर व सेवा कर अपने जीवन को सफल करे । अखण्डों पाठों के प्रकाश के पश्चात् गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। उन्होने बताया शिरोमणि पंथ अकाली बुढढा दल ओर से अमृत संचार किया जायेगा । बेतनी है कि जिस गुरू सिखों ने खंडे बाटे का अमृत नही छक्का वह अम्रित छक कर गुरू बाले बनो । आज अखण्ड पाठ के प्रकाश पर बाबा जग्गा सिंह, बाबा छिन्द्रा सिंह, हरबन्स सिंह,गुरजन्ट सिंह, भोला सिंह व सांधसंगत उपस्थित थी ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।