संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री गेंता पारोली कोटडी क्षेत्र में लीज की ओट में बजरी का अवैध खनन कर रहे है । लीज आवंटित क्षेत्र से बाहर क्षेत्र में बजरी बनास पेटे से खनन काछोला मॉंडलगढ क्षेत्र के बनास नदी पेटे से बजरी का खनन किया जा रहा है । मेगा हाइवे एंव हाइवे पर लठैत और बाऊसर क्षेत्रों लगाकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना रखा है । पूरे मामले की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जॉंच करने एंव असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रायल्टी नाके लगाकर अवैध वसूली कर रहे हैं और खनन विभाग के रवन्नों पर अवैध वसूली की जा रही है । पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक एंव खान अभियंता से भी दूरभाष पर वार्ता की गई । यदि प्रशासन ने लीजधारक द्वारा निर्धारित क्षेत्र से बनास नदी से बजरी दोहन किया और प्रशासन ने प्रभावी रोक नहीं लगाई तो । जल्द बनास नदी बचाओ पदयात्रा खमनोर की पहाड़ियों से उद्धगम स्थल से सवाई माधोपुर में चंबल नदी में बनास नदी के संगम स्थल पर पदयात्रा का समापन किया जायेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।