ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर वर्तमान समय में संजीवनी के समान – कपिल कालड़ा

0
264

-पाहुजा परिवार ने वृद्धाश्रम में दिया ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर
हनुमानगढ़। 
भारत में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए टोरंटो कनाडा में रह रहे है। आर.पी. पाहुजा एंवम् हनुमानगढ निवासी सुभाष पाहुजा के परिवार द्वारा अपनाघर वृद्धाश्रम को एक ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर भेंट किया गया। इंडो कैनेडियन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में उक्त कॉन्सेरट्रेटर सुभाष पाहुजा द्वारा अपनाघर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजपाल नागपाल एंवम सचिव कपिल कालड़ा को सुपुर्द किया गया । अपनाघर वृद्धाश्रम के सचिव कपिल कालड़ा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर ने हनुमानगढ शहर के लिए संजीवनी का काम किया था । ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच कॉन्सेरट्रेटर प्राणदायी के रूप में काम आये । अब जबकि देश और दुनिया मे तीसरी लहर की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ऐसे समय तीसरी लहर से बचाव एंवम इलाज के लिए समय पर तैयारी करना बहुत ज़रूरी हो जाता हैं । ऐसी विकट परिस्थितियों में पाहुजा परिवार द्वारा अपनाघर वृद्धाश्रम को दिया गया सहयोग और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता हैं । पाहुजा परिवार द्वारा दिये गए सहयोग के लिए अध्यक्ष राजपाल नागपाल एंवम सचिव कपिल कालड़ा ने पाहुजा परिवार का धन्यवाद दिया । साथ ही अपनाघर वृद्धाश्रम द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेरट्रेटर देने हेतु प्रेरित करने वाले सतीश कटारिया का भी आभार प्रकट किया । सुभाष पाहुजा परिवार द्वारा आगे भविष्य में भी अपनाघर वृद्धाश्रम को समय समय पर सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम में सुभाष पाहुजा, सतीश कटारिया, राजपाल नागपाल, कपिल कालड़ा, हन्नी नागपाल, यशपाल लाकड़ी, विजय मिढा, पदम सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।