क्रूड ऑयल सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही केन्द्र सरकार – जयदेव भीड़ासरा

0
316

हनुमानगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है और हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत गांव नौरंगदेसर में ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल-डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में पतराम भाम्भू के पेट्रोल पम्प पर सघन हस्ताक्षर अभियान व प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, मनोज सैनी, बलराज सिंह सतीपुरा, कृष्ण नेहरा, सरपंच संबल, सरपंच बद्रीप्रसार मैनावाली, सरपंच वारिस अली, सरपंच राकेश भाटी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजन को जागरूक किया। हस्ताक्षर अभियान से पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा ने कहा कि क्रूड आयल के सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार मौन है। आमजन के लिए इस महंगाई में जीना दुश्वार हो गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह के रूप में काम कर रहे हैं. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. वहीं दूसरी ओर महंगाई चरम पर है. डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. खाने के तेल गैस के दाम में भी वृद्धि हो रही है। ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा व मनोज सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रियों का इसपर ध्यान नहीं है. महंगाई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन है जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर हाजी मुराद, हाजी पंडित, मदन बेगड़ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।