आपने कई बार जलपरियों के बारे में सुना होगा और जलपरियों के मिलने की कई खबरें भी पढ़ी होंगी। ऐसी ही एक जलपरी की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके बारे में लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन जब आप इस जलपरी की हकीकत के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे।
कनाडा के फोटोग्राफर बेंजामिन वोन वोंग ने इस जलपरी की फोटो को शेयर किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये कोई जलपरी नहीं, बल्कि 10 हजार के करीब प्लास्टिक की बोतलों से बनाई गई एक आकृति है। इस जलपरी को अमेरिका के रहने वाले सिंथिया बरॉल्ट ने अपने प्रोजेक्ट के लिए तैयार किया है।
ये दिखने में एकदम जलपरी की तरह लगती है। फोटोग्राफर के अनुसार यूजलेस बोतलों को इकट्ठा कर यह स्कल्पचर बनाया गया है।अपने कार्य में जुटी प्रोजेक्ट की टीम।
देखें तस्वीरें: