संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने अंता बांरा के बुमलिया में हाड़ौती किसान प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के संवैधानिक अधिकारों को दमनकारी नीतियों से दबाना चाहती है लम्बे समय से किसान धरने पर बैठे लेकिन केन्द्र सरकार गुंगी और बहरी बनी हुई है । बुमलिया में हाड़ौती क्षेत्रों बांरा ,झालावाड़, कोटा , बूंदी ज़िले किसानों ने सम्मेलन में सम्मिलित हुए छोटी जोत के किसान सम्मिलित हुए । केन्द्र सरकार पूँजीपतियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए किसानों को नुक़सान पहुँचाने के लिए केन्द्र किसानों पर काले क़ानून थोपना चाहती है किसानों ने हल प्रतीक चिन्ह और तलवार भेंट की और संकल्प लिया राजस्थान में किसान जन जागरण अभियान चलाया जायेगा और किसानों के स्वाभिमान के लिए संसद कूच किया जायेगा । और जल्द हाड़ौती किसान महासम्मेलन बांरा में किया जायेगा । श्री केसावत ने किसानों को स्मरण कराया की मेवाड का बिजोलिया किसान आंदोलन कि याद दिलाते हुए कहा कि सामंतशाही लाग-बाग के लिए किसानों ने हुंकार भरी थी किसान हमेशा अपने स्वाभिमान के लिए हक की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटेगा ।
बुमलिया में ज्ञापन सौपा
बंजारा , नायक , बावरी , बागडी , मोगिया, बागरिया , गाड़ियालोहार सांसी रैबारी , भाट ओढ़ , जातियों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि देश की मूल स्वतंत्रता सैनानी जातियाँ हैं और मोगिया और बागरिया किसान कौम है जिन्हे ओबीसी सूची से निकाल कर अनुसूचित जाति एंव राज्य सरकार की विमुक्त घुमंतू अर्द्ध घुमंतू जातियों की सूची में सम्मिलित करे जिससे सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल सके । समाज के प्रतिनिधि ब्रज बिहारी बुमलिया , जवाहर लाल , मथुरालाल , डालचंद राजसमंद , रामपाल सिंह चौहान अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौपा मुख्यमंत्री के नाम । और बूंदी में कीर ,केवट , भोई , मल्लाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कीर ने ज्ञापन सौपा कि यह जाति भी घुमंतू जाति है नदी नालों के पेटो में काश्त करती है और कीर केवट बोर्ड के गठन के लिए। मॉंग पत्र सौंपा जल्द मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया जायेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।