भारतमाला 754 के किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने की कलेक्ट्रेट पर कूच

0
508

-20 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी
हनुमानगढ़।
भारतमाला 754 के किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर कुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर सैकड़ों किसानों ने पहुचकर अपना विरोध दर्ज करवाया। प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जालौर व बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा किसानों पर किये गये अत्याचार के विरोध में आज कलक्ट्रेट को घेरा गया है। उन्होने बताया कि यह स्थिति आज जालौर व बीकानेर में है कल हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भी बन सकती है इस लिये किसान कही चुप नही बैठेगे और अगर कही भी एनएच के अधिकारियों द्वारा किसानों को प्रताड़ित किया जाता है तो पूरे राजस्थान का किसान एकजुट होकर प्रदर्शन करेगा। उन्होने बताया कि पूरे राजस्थान के किसानों द्वारा हाईकोर्ट में मुआवज संबंधी रीट पीटिशन की जायेगी जिसकी वकालत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रमेश दलाल करेगे। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड़ रामेश्वर वर्मा ने किसानों की एकता की सराहना करते हुए कहा कि भारतमाला का आन्दोलन इतिहास में लिखा जाने वाला सबसे लम्बा आन्दोलन रहेगा। उन्होने बताया कि तीनो काले कानूनों के विरोध से लगभग डेढ साल पूर्व से यह आन्दोलन जारी है परन्तु केन्द्र व राज्य की निकम्मी सरकारों का असली किसान विरोधी चहेरा सभी समक्ष आ चुका है। उन्होने कहा कि किसानों की सुनने वाली न ही मोदी सरकार है और न गहलोत सरकार है। चुनावों के वक्ता मीठी चुपड़ी बाते करके यह सरकारे भोले भाले किसानों के वोट ऐठ लेती है परन्तु बाद में वायदों को भुलकर सत्ता के नशे में चुर किसान विरोधी नियम व कानून बनाती है। उन्होने कहा कि किसानों की एकजुटता से ही किसानों की जीत संभव है। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड़ रघुवीर वर्मा ने कहा कि जब तक सर्विस लाईन और खेतों में पानी व रास्तों की व्यवस्था नही होगी तब तक आन्दोलन निरन्तर जारी रहेगा। सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतमाला का कार्य पूरे राजस्थान में जहां से भी शुरू होगा पूरे राजस्थान के किसान वहां इक्टठा होकर कार्य को रूकवायेगे और आन्दोलन करेगे। उन्होने बताया कि अगर सरकार व एनएच का किसानों की तरफ ध्यान नही गया तो पूरे राजस्थान में किसान 20 जुलाई से जिला कलक्ट्रेट पर अनिश्चिकालीन धरने का आगाज करेगे। इस मौके पर एफसीआई प्रधान आत्मा सिंह, कामरेड़ बहादुर सिंह चैहान, संघर्ष समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा, रघुवीर वर्मा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, राजाराम चाहर, हनुमान गोदारा, वेद गोदारा, रोशनलाल छाछिया सरपंच, पाहवाराम पूनियां, वेद गोदारा, बीरबल स्वामी, भूप बिश्नोई, संदीप शर्मा, नंदलाल वर्मा, रमेश बिश्नोई सूरतगढ, सुभाष घोटिया, नरेन्द्र भादू सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।