पीने के पानी की किल्लत – जलदाय विभाग का घेराव किया

0
311
हनुमानगढ़।  ग्राम पंचायत मक्कासर व नई खुंजा के वासियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में द्वारा संयुक्त रुप से मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह व कॉमरेड अमीर खान के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एक्स ई एन कार्यालय का घेराव किया इसके पश्चात सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि गांव मक्कासर में पानी की सप्लाई सही नहीं होती है और गांव के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता है जिससे ग्राम वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड आमिर खान ने बताया कि  नई खुंजा के लोगों को जलदाय विभाग की लापरवाही की वजह से गंदा व बदबूदार पानी पिलाया जा रहा है जिससे भयंकर बीमारियां फैल रही है जगह जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है और सीवरेज का गंदा पानी पीने के पानी के अंदर मिल रहा है और उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से खुंजा वासियों को ट्यूबेल का सोरा युक्त पानी पिलाकर नहरी पानी से वंचित रखा जा रहा है परंतु हमारे यहां नहरी पानी की कोई कमी नहीं है और पास में ही 1 किलोमीटर पर नहर है जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके पश्चात एक्स ई एन साहब ने प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया वार्ता में मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह, कॉमरेड आमिर खान, कॉमरेड इकबाल खान, सुल्तान खान, एडवोकेट लालचंद वर्मा, शिवकुमार, वारिस अली गए इसके पश्चात जलदाय विभाग के अधिकारियों की एक्स इ एन की मध्यस्थता में वार्ता हुई और वार्ता में एक्स ई एन साहब ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव मक्कासर में पानी की सप्लाई को दुरस्त कर पानी टेल तक पहुंचाया जाएगा और पाइप लाइन को वॉशिंग कराया जाएगा वह मक्कासर गांव में 50000 लीटर की पानी की टंकी की स्वीकृति हो गई है और जल्द ही टेंडर निकाल कर इस कार्य को पूरा किया जाएगा और पानी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा और नई खुंजा में पाइपलाइन को दो-चार दिनों में सही करवा दिया जाएगा और जब तक पाइपलाइन सही होती है तब तक पानी के टैंकरों से स्वच्छ पानी की घर-घर सप्लाई दी जाएगी व नहरी पानी के लिए लिखित में राज्य सरकार को आज ही प्रस्ताव भेज दिया जाएगा और जब तक नहरी पानी की स्वीकृति नहीं मिलती तब तक नई खुंजा वार्ड नंबर 5 के डब्बरवाला स्कूल में दो-चार दिनों में समर्सिबल लगाया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ पानी दिया जा सके आज के प्रदर्शन को कॉमरेड बीएस पेंटर, वारिस अली, मुकद्दर अली, अलिशेर, वलिशर, मंटू मंडल ,कमलप्रभात, शिव कुमार, जगदीश कंवर वार्ड पंच, सतीश सिडाना वार्ड पंच, नेहरू राम, महावीर खिचड़,श्रवण सिंह ने भी संबोधित किया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।