भटनेर दुर्ग में संविदा कर्मियों की पुन: नियुक्ति की मांग, सांसद को सौपा ज्ञापन

0
335
हनुमानगढ़। शनिवार को हनुमानगढ़ आये सांसद निहालचंद मेघवाल ने भटनेर दुर्ग का निरीक्षण किया। भटनेर पर्यावरण विरास्त एवम गौ संरक्षण समिति, हनुमानगढ़ द्वारा सांसद निहालचंद मेघवाल को हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान ) स्थित ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग की उद्यान शाखा से हटाये गये संविदा कर्मियों की पुनः नियुक्ति दुर्ग की देखरेख मरम्मत व दुर्ग में बने पार्क व लगे हुए पेड़ पौधों की सारसम्भाल बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भटनेर दुर्ग की काफी बुर्जीया टूट चुकी है जिस कारण दुर्ग की हालत जर्जर होती जा रही है। करीब 3- 4 वर्ष पूर्व टूटी हुई बुर्जीयो की मरम्मत का कार्य शुरू भी हुआ था जो कि बीच में ही बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दुर्ग में काफी क्षेत्र में एक पार्क स्थित है एवम काफी मात्रा में पेड़ पौधे लगे हुए है। उक्त पार्क व पेड़ पौधो की सार सम्भाल पानी देने साफ सफाई का कार्य व पार्क की घास काटने का कार्य पिछले काफी वर्षो से पुरातत्व विभाग द्वारा 7-8 संविदा कर्मियों से करवाया जा रहा था इसके अलावा उद्यान शाखा का एक स्थाई कर्मचारी भी इस दुर्ग में नियुक्त है व इसके साथ साथ शहर की एक स्थानीय समिति के सदस्यगण भी उक्त कार्य में सहयोग करते है । टूटी हुई बुर्जीयों की मरम्मत नहीं होने से दुर्ग अपना अस्तित्व खोता जा रहा है दुर्ग में स्थित तीसरा दरवाजा लोहे के ढांचे पर खड़ा है, जो कभी भी धराशाही हो सकता है जिससे जान माल के नुकसान की भी आशंका बनी हुई है। घूमने के लिए फुटपाथ का निर्माण शुरू किया गया था परन्तु अकारण ही बीच में अधूरा छोड़ दिया गया है जिसे शीघ्र पूरा करवाया जावें। इसके अलावा पार्क व पेड पौधों की सार सम्माल हेतु दुर्ग में एक ही माली स्थाई रूप से कार्यरत है जो पार्क व पेड पौधों की तार सम्भाल में लगा रहता है। उक्त दुर्ग में लगे हुए अस्थाई श्रमिकों को करीब 5-6 माह पूर्व अचानक हटा लिया गया है जिस कारण पार्क की हालत दयनीय हो चुकी है व गर्मियों में पार्क श्रमिकों के अभाव में नष्ट हो जायेगा तथा पेड़ पौधों के गमलों में भी श्रमिकों के अभाव में सुचारू रूप से साफ सफाई नहीं हो सकेगी। समिति सदस्यों ने सांसद को ज्ञापन देकर भटनेर दुर्ग की उद्यान शाखा से हटाये गये संविदा कर्मियों को पुनः नियुक्त करवाने, दुर्ग में टूटी हुई बुर्जीयों व तीसरे दरवाजे की मरम्मत करवाने घूमने हेतु बने अधूरे फुटपाथ को पूर्ण करवाने की मांग की। इस मौके पर समिति सचिव एडवोकेट जगदीश गुप्ता, बजरंग सिंह शेखावत, राजेश गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, सावन पाईवाल, मदन खदरिया, समीर, अमर सिंह राठौड़ व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।