राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया

0
293

संवाददाता भीलवाड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष 1जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है यह दिवस बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्री बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि (1 जुलाई ) के अवसर पर मनाया जाता है हर आम जन को आरोग्य रखने एवं गंभीर संक्रमण में अपनी जान जोखिम में डालकर निष्ठा एवं समर्पित भाव से अपना दायित्व निभाने वाले समस्त डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों के सम्मान के तौर पर प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है स्मरण रहे महान डॉक्टर विधान चंद्र रॉय द्वारा मानवता की सेवा एवं चिकित्सा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को सम्मान देने के लिए यह दिवस सन 1991 में पहली बार मनाया गया था
आज सभी डॉक्टर्स को कोरोना महामारी एवं संक्रमण में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्य को याद करते हुए एवं इस महामारी में अपनी जान गवाने वाले देश के उन तमाम डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर्स,,, उन कर्म वीरों को याद करते हुए 31 वां राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है,,,
डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है उनके लिए कहा गया है की भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर्स को भेजा,,, ऐसे डॉक्टर्स को उनके कृतित्व एवं उनके व्यक्तित्व को याद करने का उन्हें सम्मान देने का यह दिवस है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।