हनुमानगढ़ टाउन के वी एम पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने छठी एशिया योग खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर व्यापार मण्डल शिक्षण समिति द्वारा दो खिलाड़ीयो का भव्य स्वागत किया गया । आज स्कुल परिषर में दोनो खिलाड़ीयो के पहुचने पर समिति के पदाधिकारीयो ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया । स्कुल प्रिसिंपल श्रीमती किरण राठौड़ ने बताया इन विद्यार्थियों ने छठी एशिया योग खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हनुमानगढ़ के साथ-साथ भारत में एशिया का नाम भी गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर सकुल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल शिक्षा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक जिंदल, उपाध्यक्ष दुलीचंद जालंधरा, सचिव विजय कुमार बंसल, सह सचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष हरिकिशन खदरिया, कोच विकास अग्रवाल, कोच शिल्पा सोनी, व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम गोड़,व्यापार मंडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल संजू गाड़ियां, वी एम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती किरण राठौड़ आदि उपस्थित थे । शिक्षण समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल ने बताया 26 जून 2021 को सिंगापुर में ऑनलाइन छठी एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रेम सोनी पुत्र कर्ण सिंह तथा निहारिका पुत्री सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए इस चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । आज प्रेम व निहारिका दोनों की इस उपलब्धि पर सभी के द्वारा उन्हें माला पहनाकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर अध्यक्ष ने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों को भी धन्यवाद दिया व दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर खिलाड़ी व खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।