जिले के लिये वरदान साबित हुई है मानव उत्थान सेवा समिति – तेजपाल सिंह

0
307
हनुमानगढ़। हरियाली धरती माता पौधारोपण अभियान पौधारोपण अभियान के तहत मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार को जंक्शन नगरपरषिद व कल्याण भूमि के सामने रोड़ के किनारों पर पीपल, बरगद, नीम के पौधें मय ट्री गार्ड लगाये गये। रविवार को पौधारोपण की शुरूवात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व कृषि विभाग से बेअंत सिंह ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि पिछले लम्बे समय से मानव उत्थान सेवा समिति पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होने मानव उत्थान समिति को जिले के लिये वरदान बताते हुए कहा कि इन्हे पेड़ पौधों के कारण ही इस वैश्विक महामारी से उभर पाये है। उन्होने युवा पीढ़ी से उक्त पौधारोपण अभियान में योगदान देने की अपील की। कृषि विभाग के बेअंत सिंह ने समिति सदस्यों की निस्वार्थ भावना की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी युवा मानव उत्थान समिति से प्ररेणा लेकर एक एक वर्ष भी लगाये तो प्रकृति की सुन्दरता दोगुनी हो सकती है और साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहेगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष लादुसिंह भाटी, लोकराज शर्मा, खुशी अमलानी, राजेन्द्र सिंह सैगर, सुधीर कुमार पूनियां, विपिन शर्मा, विनोद कुमार जिन्दल, देवानंद सोनी, मनजोत सिंह, डोली सिंह, हरप्रीत कौर, संजय सिंह रावत व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।