निजी बाड़े लगा रहे हैं, स्वच्छता अभियान को दाग ,दे रहे हैं महामारी को न्योता

0
220

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के नगर परिषद क्षेत्र के उपनगर पुर मे निजी बाड़े वह बिना चारदीवारी के निजी प्लाट कई गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं इन प्लाटों ओर बाड़े के चारदीवारी नहीं होने से आसपास के लोगों द्वारा कचरा डाल दिया जाता है तथा बेखौफ घूमते सूअरों के कारण गंदगी फैल रही है कहीं जगह सूअर मर भी जाते हैं तो किसी को कई दिनों तक पता नहीं चलता है जिससे उस सड़ांध वह दुर्गंध से कहीं तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है सबसे ज्यादा हालत खराब वार्ड नंबर 2 में स्थित मंडी के हनुमान जी के पास खाली पड़े निजी बाड़े में फैला कचरा है ओर चारदीवारी नहीं होने से आसपास के लोगों द्वारा वहां शौच खुले में किया जा रहा है जिससे लगातार गंदकी फैल रही है वहां लावारिस सूअरों की संख्या भी अधिक है जो गंदगी फैला रहे हैं तथा कहीं सूअर तो वहां मर भी जाते हैं जो कई दिनों तक पड़े रहते हैं जिससे कहीं बीमारियां फैल की आशंका बनी रहती हैं तथा लोगों द्वारा वहां कचरा भी डाला जा रहा है जिस कारण प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान को दाग लग रहा है जिस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है अतः जिम्मेदार नगर परिषद के अधिकारियों से निवेदन है कि उपनगर पुर में बिना चारदीवारी के जितने भी खुले बाड़े में प्लाट कई वर्षों से पड़े हैं उनके मालिकों को नोटिस दिया जा कर चारदीवारी करने हेतु पाबंद किया जावे उक्त स्थल ने फेल रहे गंदगी के ढेरों को हटाया जा कर मृत पड़े जानवरों को हटाया जा कर गंभीर बीमारियों के फैलने से राहत प्रदान की जाए उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु क्षेत्र के समाजसेवी रतनलाल आचार्य ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक वह नगर परिषद के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को व्हाट्सएप द्वारा सूचित कर मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।