दौलपुरा में बा बापू वन क्षेत्र में किया पौधारोपण

0
295

बा बापू वन क्षेत्र योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आगाज

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है,पँचायत क्षेत्र की बंजर भूमि पर पौधरोपण किया है जो पौधे बड़े होकर पेड़ की शक्ल लेने लगे है यह बात दौलपुरा पँचायत में बा बापू वन क्षेत्र योजना के तहत माण्डलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने मुख्य अतिथि पद पर बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हरियाली को सहेजना आवश्यक है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे माण्डलगढ़ प्रधान सतीश कुमार जोशी ने कहा कि पौधे पर्यावरण की शुद्धता के लिए आवश्यक है और धरती का श्रृंगार पेड़ है और कोविड 19 महामारी के दौरान भरपूर ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पर्यावरण को भी शुद्ध करने में यह पौधरोपण कार्यक्रम नई दिशा प्रदान करेगा। सभी अतिथियों का स्वागत व जानकारी सरपंच रामजस दाधीच ने दी।और बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती समारोह एवं स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के सयुंक्त कार्यक्रम “बा एवं बापु वन क्षेत्र पौधरोपण अभियान”के तहत ग्राम पंचायत दौलपुरा के रा.उ.मा.वि. दौलपुरा विद्यालय के खेल मैदान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक विवेक धाकड़, प्रधान सतीश जोशी ,मुकेश खटीक महुआ, सीआर प्रतिनिधि भगवती लाल जी महुआ,शंकर नाथ,सहायक अभियंता हरिराम विजयवर्गीय ,पंचायत प्रसार अधिकारी राजकुमार व्यास,कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार ,रैदास,ग्राम विकास अधिकारी मंजू कुमारी तेली,FES संस्था से भंवर गुर्जर एवं समस्त वार्डपंच गण तथा ग्राम वासी उपस्थिति हुए प्रत्येक ग्राम वासी को जन्मदिन वैवाहिक वर्ष गांठ के अवसर एवं अपनो की स्मृति में पौधरोपण करने हेतु एवं उसके समुचित पल्लवित होने तक कि जिम्मेदारी दी गयी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।