हैदराबाद के इस युवक ने इंटरनेट से तरीका सीख घर में उगाया गांजा

0
407

हैदराबाद: हैदराबाद के कमर्शियल हब मणिकोंडा के रहने वाले 33 साल के सैयद शाहिद हुसैन को रविवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब पुलिस को पता चला कि वह अपने घर में गांजा उगाता और बेचता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, तीन बेडरूम वाले उसके अपार्टमेंट से लगभग नौ किलो गांजा और उसके पौधों समेत 40 गमले बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एन. कोटि रेड्डी ने बताया सैयद शाहिद हुसैन पुलिस की नज़रों से बचने के लिए अपने घर में ही गांजा उगा रहा था। रेड्डी ने आगे बताया कि अमेरिका में रहने वाले एक दोस्त की सलाह के बाद उसने इंटरनेट पर वीडियो देख-देखकर घर में गांजा उगाने का तरीका सीखा।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “लगभग तीन महीने पहले उसने घर में ही गांजा उगाने के बारे में सोचा था, सो, उसने अमेरिका में रहने वाले गैरिथ क्रिस्टोफर नामक अपने दोस्त से संपर्क किया… दोस्त से उसे सलाह मिली कि उसे कुछ वीडियो देखने चाहिए, और घर में गांजा उगाने का तरीका सीखना चाहिए।

hyderabad-marijuana-in-apartment_650x400_81483427030

इसके बाद उसने स्थानीय बाज़ार से ही सभी ज़रूरी सामान खरीदा और परीक्षण के तौर पर घर में ही गांजा उगाना शुरू कर दिया…”तीन बेडरूम वाले उसके घर से पुलिस को 8.6 किलोग्राम गांजे के अलावा 40 गमलों में गांजा के पौधे और गांजा उगाने के लिए सभी ज़रूरी उपकरण और सामान बरामद हुआ है।