संवाददाता भीलवाड़ा। निर्जला ग्यारस के दिन धर्म से जुड़े सभी प्रकार के दान पुण्य के कार्य किये जायेगे इस के तहत S B G S S गौ रक्षा दल द्वारा पुर में भी किये जायेंगे।पुर के विभिन्न चौराया पर सभी को निशुल्क हरा चारा दिया जायेगा पुरवासियों व भामाशाहो के सहयोग से विभिन कार्यक्रम इस प्रकार से किये जायेंगे 5000 से 10000 किलोग्राम हरा चारा पुर के चारो तरफ व अंदर 50 किलो आटा की रोटियां को गौ माताओ व स्वान (कुतो )को वितरण 10 से 20 किलो गुड़ रोटी के साथ गौ माताओ को खिलाया जाएगा पुर के सभी मंदिरों में जहाँ कबूतरो का आवागमन वहां मकी की बोरिया का वितरण पुर की धर्म तालाई में 10 से 20 किलो आटे की गोलियो को मछलीयो को खिलाया जायेगा गौ रक्षा दल की टीम के दीपक भारद्वाज , शुभम लोयमा,गिरिराज सुथार,नीलेश टेलर ,मुकेश सोनी,मोनू सिंघवी,सुनील टेलर,आशीष टेलर,मंगलेश्वर राजोरा,सोनू सेन,हरीश जोशी,शुभम चेचानी,संजय पारीक, आशुतोष जोशी,रवि झाडोलिया, तरुण पाराशर, कन्हैया राजोरा,महेश सोनी,राज आचार्य, अमन पाराशर आदि सदस्य व पुरवासी मिलकर टीमें बनाकर आयोजन को सफल बनायेंगे और सभी से इस पुण्य काम के लिए सहयोग भी मांगा जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।