अष्टांग योग से ही पंचकोष का विकास होगा-झा

0
213

संवाददाता भीलवाड़ा। विद्या भारती भीलवाड़ा के तत्वावधान में शाहपुरा संकुल के ई योग शिविर के चौथे दिन की शुरूआत प्रातः 06ः30 बजे क्रियात्मक सत्र के हुई। जिसमें योग प्रभारी ओमप्रकाश छीपा ने योगाभ्यास करवाया। योग में जाॅगिंग, आसन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया। योग के बौद्विक सत्र में आज नवीन कुमार झा, प्रांत निरीक्षक प्रमुख चितौड़ प्रांत का बौद्विक रहा बौद्विककर्ता नवीन कुमार झा ने मनुष्य के पंचकोष के विकास के बारे में बताया तथा पंतजलि के अष्टांग योग से ही हमारे पंच कोष का विकास होता है अतः योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। मनुष्य योग के माध्यम से ही समाधि तक पहुँच सकता है जंहा आनन्दमय कोष की अनुभूति होती है शिविर में संकुल से 78 परिवार से सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।