सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को हज यात्रा की अनुमति 

0
200

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इस साल हज यात्रियों को मायूस रहना पड़ सकता है क्योंकि सऊदी अरब सरकार ने बाहरी देशों से हज यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है। सऊदी अरब सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया है। इसलिए ये आवेदन निरस्त करने के अलावा हज समिति के समक्ष कोई दूसरा चारा नहीं था। सऊदी अरब में रहने वाले 60 हजार लोग इस बार हज यात्रा करेंगे।
सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई थी। बयान में कहा गया है कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा। इसमें 18 से 65 साल की आयु के स्थानीय लोग हिस्सा ले सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है। बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब ने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।