बुजुर्गो के साथ पिता की पुण्यतिथि मनाकर दिल को मिलता है सुकून – गोयल

0
288
रायुप द्वारा की गई पहल के तहत वृद्धाश्रम में 40वें कार्यक्रम का आयोजन
हनुमानगढ़। पिता की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गो की सेवा, उपहार व भोजन करवाकर मनाने की अनुठी पहल करने वाली राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को जंक्शन सरस डेयरी के एमडी पवन कुमार गोयल व उनके भाई विजय कुमार गोयल सहित पूरे परिवार ने अपने पिता की पुण्यतिथि टाउन अपनाघर वृद्धाश्रम में मनाई। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि डेयरी एमडी पवन गोयल, भाई विजय गोयल, माता विमला, बहन कृष्णा रानी, मीना रानी बंसल, जमाई बलदेव कुमार, सुभाष कुमार, पौत्र नितिन गोयल, सुधाशु गोयल, शलैश गोयल, प्रिंस गोयल ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर टाउन अपनाघर वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्ध माता पिता समान महिला पुरूषों को कोरेाना महामारी से बचाव के लिये मास्क, सैनेटाईजर, महिलाओं के लिये साड़ी, पुरूषों के लिये सुट व भोजन की व्यवस्था की। उन्होने बताया कि परिषद द्वारा यह 40 वां कार्यक्रम वृद्धाश्रम में किया जा रहा है इससे पहले परिषद के सदस्यों ने बच्चों का जन्मदिन, त्यौहार का अवसर, माता पिता की पुण्यतिथि पर ऐसे अनेकों कार्यक्रम किये है। सरस डेयरी के एमडी पवन कुमार गोयल व उनके भाई विजय कुमार गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा यह सराहनीय पहल है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष से परिषद ने यह कार्य शुरू किया था और ऐसे कार्यक्रम से ऐसा लगता है कि हम अपने माता पिता की ही सेवा कर रहे है और दिल को सुकून मिलता है। उन्होने आमजन से अपील की कि हर खुशी का अथवा यादगार लम्हा अगर हम वृद्धाश्रम में मनाते हैॅ तो वह खुशी इन बुजुर्गो के चहरे पर मुस्कान देखकर चार गुणा बढ जाती है और दिल को सुकून भी मिलता है। इस मौके पर संभागीय आयुर्वेदिक सचिव गिरीराज शर्मा, संभागीय कार्यकारणी सदस्य रामलाल कांवलिया, जिला संगठन सचिव विरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।