ढिकोला पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की मांग

0
724

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के उप तहसील ढिकोला में पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की मांग की गई। पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ढिकोला पुलिस चौकी को क्रमोन्नत किए जाने की मांग की। पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ने बताया कि शाहपुरा मुख्यालय से लग भग 15 किमी दूरी होने तथा बड़ा भौगोलिक क्षेत्र होने की वजह से थाने के बीच दूरी होने की सही समय भी ज्यादा व्यतीत होता है। इस क्षेत्र में लगभग 80 से 90 राजस्व ग्राम आते हैं और मेवाड़ के प्रसिद्ध चलानिया भैरू नाथ भी इसी चौकी क्षेत्र में आता है चौकी क्षेत्र से शाहपुरा आने में पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने से आए दिन ग्रामीण परेशान रहते हैं और समय पर किसी भी मुकदमे की कार्रवाई नहीं होती है इसलिए ढिकोला चौकी को थाने में क्रमोन्नत किए जाने की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।